कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आमदी कृषि साख समिति का किया औचक निरीक्षण

 


कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आमदी कृषि साख समिति का किया औचक निरीक्षण

खाद-बीज का उठाव तेज करने के दिए निर्देश 



उत्तम साहू 

धमतरी 10 जून 2025/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज आमदी स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने समिति में मौजूद किसानों से बीज-खाद के उठाव के बारे में पूछताछ की। श्री मिश्रा ने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के उपयोग के बारे में भी पूछा। श्री मिश्रा ने साख सहकारी समिति के प्रबंधक से चालू खरीफ मौसम के लिए बीज और खाद भण्डारण की जानकारी ली। कलेक्टर ने डीएपी खाद की कमी होने पर उसके विकल्प के रूप में अन्य खाद समूहों के उपयोग की जानकारी किसानों को देने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने और किसानों को जरूरी सलाह देने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि समितियों में अभी भण्डारित किए गए बीज-खाद का जितने जल्दी उठाव होगा, उतनी ही जल्दी मांग अनुसार और बीज-खाद के लिए राज्य स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू और अन्य अधिकारियों को निजी दुकानों में भी बीज-खाद के भण्डारण और बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने किसी भी स्थिति में निजी दुकानों से गुणवत्ताहीन बीज और अमानक खाद की बिक्री नहीं करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बीज और खाद का अधिक मात्रा में अवैध भण्डारण कर रखने और कालाबाजारी करने वाली सभी दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !