नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण कर हाई स्कूल तुमडीबहार में प्रवेश उत्सव मनाया गया,
उत्तम साहू
नगरी / धमतरी जिला के अंतिम छोर में बसे तुमड़ी बाहर के हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का शाला में स्वागत करके पाठ्य पुस्तक वितरण कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा मिठाई खिलाकर सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित अनुशासन,स्वच्छता के प्रति अपने लक्ष्य के राह पर चलने के लिए जागरुक करते हुए हुए जन प्रतिनिधियों ने बधाई दिया,
उक्त अवसर पर शाला प्रबंधन समिति, हाई स्कूल तुमड़ी बाहर अध्यक्ष वोशीत पटेल सिरधन सोम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25ज्योति सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही, दिनेश यादव वार्ड मेंबर ग्राम पंचायत ठेनही विधायक प्रतिनिधि डिगेशवरी सोम सदस्य, हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य आर के चिंडा सहित पालक गण एवं शिक्षक स्टॉप के साथ साथ अध्ययनरत छात्र छात्राओं उपस्थित रहे