प्रा.शा एवं मा.शा अंग्रेजी माध्यम दुर्गा चौक नगरी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
एस.एम.सी उपाध्यक्ष श्री ग्वाले ने शाला की समस्याओं से अवगत कराया
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ छ ग़ शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम दुर्गा चौक नगरी में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी एवं अध्यक्षता प्र पा मा शा दुर्गा चौक नगरी पूर्णिमा साहू तथा विशिष्ट अतिथि हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी के साथ साथ विभिन्न वार्डों के पार्षदगण एस एम सी अध्यक्ष तरुणा ध्रुव उपाध्यक्ष एस पी ग्वाले, पूर्व अध्यक्ष बृजलाल सार्वा, पालकगण एवं दोनों शालाओं के बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया तथा नवप्रवेशी बच्चों को पाठयपुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया । तत्पश्चात उद्बोधन की कड़ी में एस एम सी उपाध्यक्ष एस पी ग्वाले ने सभी बच्चों पालकों और शिक्षकों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए शाला की समस्याओं की ओर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया तथा उनसे शिक्षक की कमी को शीघ्र दूर करने की निवेदन किया गया । साथ ही शाला भवन से मोटर पंप की चोरी होने की जानकारी भी दी गई । मुख्य अतिथि बलजीत छाबड़ा और विशिष्ट अतिथि हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ने अपने उद्बोधन में उच्च कार्यालय के अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम का संचालन हुलास सूर्यकार शिक्षक प्रा शा दुर्गा चौक नगरी ने किया।