विधायक के सौजन्य से 10 कुम्हार परिवारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया गया
पत्रकार उत्तम साहू मगरलोड
मगरलोड/ सिहावा विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम के अनुशंसा से मगरलोड भोथीडीह के कुम्भकार परिवारों को इलेक्ट्रीक चाक प्रदान किया गया, गौरतलब है कि कुम्हार परिवार परम्परा गत मिट्टी के बर्तन बना क़र अपने परिवारों का जीवकोपार्जन करते हैँ, वर्तमान स्थिति में नए पीढ़ी़ के युवाओं को परम्परा गत और पुस्तौनी धंधा से जोड़े रखने के लिए शासन के योजना के लाभ दिलाते हुए मगरलोड भोथीडीह के 10 परिवार को इलेक्ट्रीक चाक वितरण किया गया है। इसके लिए कुम्हार परिवार ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक श्री मति अम्बिका मरकाम साथ में रवि निर्वाण विधायक प्रति निधि जनपद पंचायत मगरलोड डिहु राम साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यछ मगरलोड चंदन बाफना विधायक प्रति निधि रहमान खान बाफना विधायक प्रतिनिधि हेमंत साहू, ग्रीश साहू,डाकवर साहू राजेश साहू रेखा साहू खिलेशवरी साहू महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यछ चुन्नी लाल संतोष चक्रधारी सुकदेव साहू मोहन चक्रधारी कांग्रेस सेवा दल ब्लाक अध्यछ शशि झम्मू, हरि राम पुनेश्वर सोहन पारथ त्रिलोकी भीखम टेक राम मेरु चक्रधारी धनेश्वर चक्रधारी पुनीतराम उपस्थित रहे।

