दो वाहनों की टक्कर 18 कांवड़ियों की मौत, दो..मचा हड़कंप.
देवघर: झारखंड के देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप गोड्डा देवघर मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दी गई. जिसके बाद दल बल के साथ प्रियरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और फिर इसकी जानकारी मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी.

