घर से निकला था नहाने..मुरुम खदान में डूबने से मौत 24 घंटे के बाद शव बरामद
उत्तम साहू
धमतरी/ रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई 24 घंटे के बाद लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद देवांगन सुबह नहाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह कई घंटों तक घर नहीं लौटा। मुरुम खदान के पास ग्रामीणों को कपड़े, चप्पल और चश्मा मिला। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बुजुर्ग के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, आखिर कार 24 घंटे के बाद लाश बरामद किया।