युक्तीयुक्तकरण के बाद भी शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित

 युक्तीयुक्तकरण के बाद भी शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित 

नगरी ब्लाक में 126 शिक्षकों की कमी 37 स्कूल 1 शिक्षक के भरोसे


                  उत्तम साहू दिनांक 14.7.2025

नगरी/ छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को अधिक सशक्त, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण किया गया है ताकि शिक्षक संसाधनों का अधिकतम और समान उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। सरकार की मंशा है कि शिक्षक युक्तियुक्तकरण से शैक्षणिक असमानता दूर होगी,बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी को समान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी कदम साबित होगा। लेकिन इसका प्रभाव धमतरी जिले के आदिवासी विकास खंड नगरी में नहीं दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि नगरी क्षेत्र में 37 स्कूल ऐसे हैं जहां पर एकल शिक्षक के भरोसे अध्यापन हो रहा है, इसके कारण सैकड़ों बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है, इसी तरह विकास खंड नगरी में लगभग 126 शिक्षकों की आवश्यकता है, शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है, इसके बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। प्रबुद्ध नागरिकों ने सवाल उठाया है कि ऐसे में युक्तियुक्त करण करने का मतलब क्या है..,?

                  क्या कहते हैं अधिकारी 

मामले को लेकर हमारे प्रतिनिधि ने जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले  से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर एकल शिक्षकीय विद्यालयों में 52 शिक्षक प्रदाता की नियुक्ति का प्रक्रिया चल रहा है बहुत जल्द शिक्षकों की कमी को दूर कर लिया जाएगा।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !