कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

0

 

 कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बारिश में बढ़ी रौनक,पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ – सुरक्षा के लिए तैनात किए गए नगर सेना के जवान



             उत्तम साहू.धमतरी,13 जुलाई 2025/

जिले में बारिश की शुरुआत होते ही पर्यटन स्थल गंगरेल, माड़मसिल्ली, नरहरा और रुद्री बैराज जैसे प्रमुख स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर इन स्थानों में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर इन पर्यटन स्थलों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अनहोनी से बचाव हेतु नगर सेना के प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया गया है। ये जवान पर्यटकों को जल क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, सतर्कता बरतने एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य हेतु लगातार निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि शनिवार, रविवार अवकाश के दिनों में नगरसेना के जवान इन स्थानों पर मौजूद रहेंगे।


कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिलेवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे इन स्थलों पर भ्रमण करते समय पूरी सावधानी रखें, तैनात जवानों के निर्देशों का पालन करें और विशेष रूप से बच्चों पर सतत निगरानी रखें। प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करना है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !