नगरी विकासखंड में शिक्षकों की कमी की पूर्ति हेतु 42 शिक्षक प्रदाताओं की नियुक्ति हेतु आदेश जारी
चयन हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2025.. देखें सूची
पत्रकार उत्तम साहू नगरी
नगरी/ युक्तियुक्त कारण के बाद नगरी विकास खंड में कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र हित में शिक्षकों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षा सेवा प्रदाता के माध्यम से रिक्त स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कलीराम साहू ने बताया कि शिक्षा सेवा प्रदाता चयन हेतु तीन सदस्यीय चयन समिति गठित किया गया है, समिति में संबंधित विद्यालय का प्रधान पाठक संबंधित संकुल समन्वयक एवं संबंधित स्कूल प्राचार्य होगा समिति द्वारा प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर वरीयता सूची का निर्णय करेंगे तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन पश्चात चयनित शिक्षा सेवा प्रदाता के माध्यम से विद्यालय में अध्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2005 होगी।



