फरसियां में गोंडवाना समाज का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 फरसियां में गोंडवाना समाज का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न 



उत्तम साहू 

नगरी (सिहावा) फरसियां क्षेत्र के मां महामाई के प्रांगण में गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुआ l कार्यशाला के मुख्य अतिथि गोंडवाना समाज के संरक्षक डा.लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक, अध्यक्षता जवाहर मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना उपक्षेत्र महामाया फरसियां विशिष्ट अतिथि मायाराम नागवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र दुगली विशिष्ट अतिथि जोहन नेताम उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग तहसील नगरी, द्वारका नेताम कर्मचारी सदस्य कर्मचारी प्रभात तहसील नगरी बंसीलाल सोरी पूर्व ज.प.सदस्य सभापति, रामसिंह पूर्व सरपंच ,बालाराम मांडवी,विमल मरकाम,दिनेश मांडवी,सुभाष सॉरी एवं सामाजिक जनो के आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया, 



कार्यक्रम का शुभारंभ बुढ़ा देव की पूजा अर्चना एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात प्रारंभ हुआ एक दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा कर्मचारी प्रभाग के उपाध्यक्ष जोहन नेताम एवं बंसीलाल सोरी द्वारा अंतरजातिय एवं स्वजातिय विवाह पर अपना विचार रखा और अंतरजातिय विवाह के दुष्परिणामों को लेकर समाज के बीच अपना विचार रखा,डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा नशा के दुष्परिणाम एवं नशा मुक्त समाज बनाने के साथ ही परिवार और समाज की आर्थिक, सामाजिक और नैतिक गुणों के विकास पर बल देते हुए, सामाजिक व्यवस्था टांडा मुंडा कुंडा एवं धर्मांतरण का समाज और राष्ट्र पर होने वाले प्रभाव पर सारगर्भित उद्बोधन दिया l 

मायाराम नागवंशी द्वारा गोत्र ज्ञान,स्थानीय संगठन संचालन पर एवं मातृशक्ति और युवक युवतियों को समाज एवं अपनी आर्थिक उन्नति के लिए संबोधित किया l शिक्षा के क्षेत्र में जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा वर्तमान परिवेश में शिक्षा संस्कार एवं स्वरोजगार पर कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान समाज के लोगो से किया 


बाला राम मंडावी भी अपने विचार रख समाज को सम्बोधित किया, दिनेश मंडावी एवं सुभाष सोरी द्वारा पेसा एक्ट कानून का विस्तार में बताया गया कार्यशाला को सफल बनाने के लिए गोंडवाना समाज उप क्षेत्र महामाई फरसिया के संरक्षक राजाराम मांडवी परदेसी राम कुंजम श्री दिलीप मरकाम भगवान नेताम अध्यक्ष जवाहरलाल मरकाम उपाध्यक्ष डिगेश नेताम रासेश्वर मरकाम मुड़ादार धनेश मरकाम जयकुमार नेताम महामंत्री प्रभु नेताम तहसील सदस्य नरेंद्र मरकाम श्यामाचरण मंडावी सचिव प्रकाश नेताम भूपेंद्र कुंजाम कोषाध्यक्ष हेमंत ठाकुर राजाराम राजकुमार मरकाम सलाहकार श्री सोहन मरकाम कोमल नेताम, सीताराम मरकाम राम रतन ध्रुव धनेश नेताम कर्मचारी प्रभाग अध्यक्ष गांधीराम मरकाम वित सचिव केशव टेकाम युवा प्रभाग अध्यक्ष ऋषि ओटी युवती प्रभाग अध्यक्ष जगबती कोर्राम महिला प्रभाग अध्यक्ष जगबती नेताम तहसील सदस्य गोमती नेताम कार्यशाला में महामाई फरसिया उप क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में गोंडवाना समाज के युवा -युवीतियाँ समाज के महिला -पुरुष उपस्थिति थे कार्यशाला का आभार गोंडवाना उप क्षेत्र महामाई फरसिया के अध्यक्ष जवाहर मरकाम द्वारा किया गया l

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !