9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ पति का गला घोंटा, शव को ट्यूबवेल में फेंका
कासगंज/ उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात 17 जून की रात को अंजाम दी गई, जिसकी गुत्थी 22 जून को जाकर सुलझी, जब पुलिस ने मृतक का शव ट्यूबवेल की हौज से बरामद किया। घटना कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाले रती राम (45) नामक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी।
मृतक पेशे से मजदूर था और पास के ही एक ईंट-भट्ठे पर काम करता था। जानकारी के मुताबिक, उसकी पत्नी का लंबे समय से एक युवक से अवैध संबंध था। यह अवैध प्रेम संबंध कब एक साजिश में तब्दील हो गया, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। प्रेमी के साथ योजना बनाकर, 17 जून की रात को महिला ने अपने पति को किसी बहाने से ईंट-भट्ठे के पास बुलाया, जहां पहले से उसका प्रेमी मौजूद था। जैसे ही रती राम वहां पहुंचा, दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया और जब वह छटपटाने लगा, तो उसके सीने पर भारी पत्थर मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शव को एक ट्यूबवेल की हौज में फेंककर मौके से फरार हो गए। घटना के अगले दिन जब रती राम घर नहीं लौटा, तो उसका देवर अरविंद चिंतित हो उठा। उसने जब रती राम की पत्नी से पूछताछ की तो उसके जवाब संदेहास्पद लगे। अरविंद ने थाने पहुंचकर अपनी भाभी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का शक जताते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और महिला से सख्ती से पूछताछ की गई। लगातार तलाशी अभियान चलाने के बाद 22 जून को पुलिस को सफलता हाथ लगी। गांव के ही एक ट्यूबवेल की हौज में पुलिस को एक सड़ा-गला शव मिला, जिसकी पहचान रती राम के रूप में हुई। शव की स्थिति को देखकर पुलिस को यकीन हो गया कि यह मामला हत्या का ही है। दोनों आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला ने बताया कि वह अपने पति से परेशान थी और प्रेमी के साथ रहने के लिए उसने हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत छिपाने) आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय यह है कि मृतक के 9 बच्चे हैं, जो अब मां और पिता दोनों के बिना हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों का भविष्य अब अंधेरे में है और प्रशासन को इन मासूमों के पालन-पोषण की व्यवस्था करनी चाहिए।