🌳 वृक्षारोपण महाअभियान में स्काउट्स-गाइड्स की सहभागिता 🌿
भारत स्काउट गाइड एवं स्थानीय संघ, नगरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पबद्ध
पत्रकार उत्तम साहू 30 जुलाई 2025
नगरी/ भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ, नगरी के सदस्यों ने पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम सांकरा में आयोजित "वृहत वृक्षारोपण महाअभियान" में सक्रिय सहभागिता निभाई। यह अभियान "हरियर परिवार" और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, सांकरा के संयुक्त तत्वावधान में स्मृति वन परिसर और स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।
संघ अध्यक्ष श्री महेन्द्र नेताम, सचिव श्री दुधेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, सदस्यगण श्रीमती शशि ध्रुव, सुलोचना साहू, उमेन्द्र मरकाम, विमला ध्रुवा, शशि बंसोर, गायत्री बोदले, निशा साहू, बलराम देवांगन, हेमंत जांगड़े एवं सभी स्काउट-गाइड बच्चों ने पूरे उत्साह से पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री जन्मेजय साहू एवं प्राचार्य श्रीमती अनुभा अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। आयोजन समिति को स्काउट्स एंड गाइड्स संघ के पदाधिकारियों एवं बच्चों ने बधाई दी और आयोजकों ने संघ के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोजित बीआरसी सभा भवन की बैठक में भारत स्काउट एवं गाइड संघ, नगरी द्वारा वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसमें "वृहत वृक्षारोपण अभियान" को प्रमुखता से शामिल किया गया।

