हिममणि सोम नगरी पेंशनर्स समाज में हुई शामिल.. पेंशनर्स संघ ने किया स्वागत
पत्रकार उत्तम साहू 30 जुलाई 2025
नगरी सिहावा/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नगरी से व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त हुई श्रीमती हिममणि सोम ने छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में उपस्थित होकर पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की । वरिष्ठ संरक्षक के एस परिहार एवं एल एन दीक्षित ने उनका गुलाल बंदन लगाकर तथा श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया । सदस्यता ग्रहण करने की सभी औपचारिकताएं सचिव पी आर चंद्रवंशी ने पूरी कराई । सभी उपस्थित पेंशनर्स समाज ने उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर बी एस सुरेशा, डी एस ध्रुव, जगदीश साहू, एल एस गजपाल, जे के साहू , आर एल साहू, एस एल मोहन , जी एस वर्मा, शकुन कश्यप, जी सी साहू एवं एस पी ग्वाले आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे ।

