कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया पीएम जनमन के तहत माडल बसाहट का निरीक्षण
उत्तम साहू
नगरी / दिनांक 11/07/2025 को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव के द्वारा पीएम जनमन मॉडल बसाहट पिपरहिभर्री का निरीक्षण किया गया, जिसमें मॉडल आंगनबाड़ी, जनमन मॉडल बसाहट कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण , जनमन आवास, वृक्षारोपण पैच का अवलोकन किया गया, इस दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया।
तत्पश्चात वन धन केंद्र दुगली में प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन कर समूह की महिलाएं से चर्चा किया गया। निरीक्षण में कलेक्टर,सीईओ मैडम की अध्यक्षता में, जिला स्तरीय अधिकारी, नगरी जनपद के सीईओ रोहित बोर्झा सहित ब्लॉक स्तरीय टीम उपस्थित रहे।