रुद्री पुलिस ने साइबर फ्रॉड व संदिग्ध गतिविधियों को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारी

 


रुद्री पुलिस ने साइबर फ्रॉड व संदिग्ध गतिविधियों को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारी

 गंगरेल मंदिर परिसर में दुकानदारों को किया गया जागरूक


 


           उत्तम साहू..धमतरी/दिनांक 11.07.2025 

थाना रुद्री पुलिस द्वारा गंगरेल मंदिर परिसर स्थित समस्त दुकानदारों की एक बैठक थाना प्रभारी रुद्री द्वारा आयोजित की गई।  बैठक के दौरान क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही को लेकर जागरूकता प्रदान की गई।

बैठक में थाना प्रभारी द्वारा दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे किसी भी अनजान अथवा संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध रूप से परिसर में घूमते पाया जाए या साइबर ठगी जैसा कोई संदेहजनक व्यवहार दिखे, तो उसकी तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाना अथवा डायल-112 पर दें।


थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों सहित आम नागरिकों को सतर्क एवं सजग रहना आवश्यक है। साथ ही दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता व निगरानी की भी अहमियत बताई गई।


इस अवसर पर पुलिस स्टाफ एवं गंगरेल मंदिर परिसर के समस्त दुकानदारगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान दुकानदारों ने भी अपने अनुभव साझा किए एवं पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।

             धमतरी पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है की सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवायें,इसके साथ किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करवायें एवं अवैध बांग्लादेशी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि अथवा पहचान पर संदेह हो तो वे तुरंत टोल फ्री- हेल्पलाइन नंबर- 1800-233-1905 पर तुरंत सूचना दें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !