शासकीय प्राथमिक शाला दलदली (अ) में नेवता भोज का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 11.7.2025 नगरी नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त सरजू राम सिन्हा ने अमेरिका में अध्ययनरत् पौत्र जॉय सिन्हा के जन्मदिन अवसर पर शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला दलदली (अ) में नेवता भोज का आयोजन किया. शालेय छात्रों को नेवता भोज में खीर-पुड़ी के साथ कई प्रकार के पौष्टिक पकवान परोसे गए. संस्था के प्रधान पाठक सूर्य नारायण राव ने इस अवसर पर जॉय सिन्हा के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की. शिक्षक राजकुमार शील ने बताया कि नेवता भोज से पोषक मूल्य में वृद्धि के साथ बच्चों में समुदाय के प्रति अपनत्व की भावना बढ़ती है एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता भी आती है. शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मोत्सव, तीज- त्यौहार के महत्वपूर्ण अवसर पर समुदाय द्वारा पूर्ण भोजन प्रदान कर बच्चों को नेवता भोज कराया जा सकता है. इस अवसर पर रसोइया सुखवती एवं रामिन बाई का सहयोग रहा।