नगरी..एनएचएम कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन.. मोदी की गारंटी में शामिल मांगें अब तक अधूरी..संघर्ष का ऐलान

 नगरी..एनएचएम कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन.. मोदी की गारंटी में शामिल मांगें अब तक अधूरी..संघर्ष का ऐलान



                   उत्तम साहू/ दिनांक 11.7.2025

नगरी/ छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा अपनी वर्षों पुरानी लंबित मांगों को लेकर आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने बताया कि ये मांगे भाजपा सरकार के घोषणा पत्र में “मोदी की गारंटी” के तहत भी सम्मिलित थीं और इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। मगर आज तक मांगें अधूरी पड़ी हैं, जिससे प्रदेश के 16 हजार से अधिक एनएचएम कर्मी और उनके परिजन गहरी निराशा और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।


प्रमुख मांगों में संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, समान कार्य के लिए समान वेतन हेतु ग्रेड पे निर्धारण, पारदर्शी कार्य मूल्यांकन व्यवस्था, नियमित भर्तियों में 50% सीटों पर आरक्षण, सेवा काल में अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा एवं अन्य अवकाश की सुविधा, पारदर्शी स्थानांतरण नीति और न्यूनतम 10 लाख रुपये की कैशलैस स्वास्थ्य बीमा सुविधा शामिल हैं।


एनएचएम कर्मचारी संघ ने बताया कि प्रदेश में पिछले 20 वर्षों से निरंतर सेवाएँ देने के बावजूद उन्हें स्थायीत्व, सम्मानजनक वेतन और सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पाया है। भाजपा सरकार द्वारा चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में “मोदी की गारंटी” में यह स्पष्ट आश्वासन दिया गया था कि एनएचएम कर्मचारियों की मांगें प्राथमिकता से पूरी की जाएंगी। लेकिन सरकार के इस वादे को अमल में नहीं लाया गया, जिससे मजबूर होकर अब कर्मचारियों को कांग्रेस विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम के समक्ष अपनी व्यथा रखनी पड़ी।


विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने ज्ञापन लेकर कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को मजबूती से सरकार के समक्ष रखेंगी और कर्मचारियों के हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगी। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो सड़क की लड़ाई भी लड़ने से पीछे नहीं हटेंगी, क्योंकि यह प्रदेश के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों के भविष्य का सवाल है।


इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिश्रा के साथ नगरी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. अखिल चंद्राकर, डॉ. सपना ख्वान, श्री मितलेश साहू, डॉ. तमनु नेताम, श्री समिल राम नेताम, श्री लोकेश साहू, श्री रम साहू, श्री सुमेश कुंभकार, श्री योगेश मखलम, श्री दीपक गुप्ता, श्री आभाष साहू, श्री दीपक साहू, श्री रोहित साहू, श्री हेमंत नेताम, श्री हिलेश साहू, श्री भेमन दीवान, श्रीमती खुशबू लाखन साहू, डॉ. दीपिका साहू, श्रीमती सपना साहू, श्री रामकृष्ण ध्रुव और श्री उमेश साहू समेत अनेक कर्मचारी शामिल थे।

संघ ने आशा व्यक्त की है कि सरकार अब वादों को अमल में लाकर जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालेगी।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !