प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा
15 दिवस के भीतर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने दिये निर्देश
उत्तम साहू
नगरी/ जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगरी जनपद पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। योजनांतर्गत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सीईओ जनपद पंचायत रोहित बोर्झा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में स्वीकृत नवीन आवासों और जनमन योजना में स्वीकृत अपूर्ण आवासों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करावें। योजनांतर्गत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सचिव और तकनीकी सहायक के खिलाफ उत्तरदायित्व तय करने की चेतावनी दी गई। सीईओ जनपद पंचायत ने आगामी 15 दिवस के भीतर सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने तथा दैनिक मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत धमतरी के विभागीय अधिकारी सहित योजनांतर्गत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।