देवपुर के आईटीआई भवन जर्जर स्थिति में छत से टपक रहा पानी

 देवपुर के आईटीआई भवन जर्जर स्थिति में छत से टपक रहा पानी 

 छात्रहित में एन.एस.यू.आई के द्वारा उठाया मुद्दा 


उत्तम साहू 

नगरी/ सरकारी उपेक्षा की शिकार देवपुर स्थित आईटीआई भवन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है यहां पर क्षेत्र के सैकड़ो छात्र-छात्राएं कई प्रकार के प्रशिक्षण लेते हैं इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के द्वारा इस भवन के रख रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, 

बता दें कि आईटीआई विभिन्न उद्योगों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। ITI का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को उद्योग के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है। लेकिन सरकारी उदासीनता और भवन के मेंटनेंस नहीं होने के कारण आईटीआई भवन काफी जर्जर हो चुका है 

जिसे लेकर एन.एस.यू.आई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देशानुसार सिहावा विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में आईटीआई की जर्जर भवन में हो रहे पानी के सीपेज की समस्या को लेकर एनएसयूआई द्वारा संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए बताया कि एक माह पूर्व में इंजिनियर के द्वारा स्टीमेट बनाया गया था लेकिन इसके बाद भी आज तक रिपेयरिंग कार्य नहीं किया गया है। इस दौरान PWD के SDO ने स्थल निरीक्षण कर जल्द ही सीपेज की जगह को ठीक करने कहा है।

एनएसयूआई ने मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही भवन की मरम्मत एवं सुधार कार्य कराया जाए। 

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष चैतन्य साहू, नगरी शहर अध्यक्ष राकेश नेताम, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विवेक बैनर्जी, चंद्रकांत बनर्जी, वेंकट देवांगन यतिन साहू, जयप्रकाश तेजू मरकाम एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !