नगर पंचायत की अनदेखी..गौरव पथ के आगे सड़क पर गड्ढा ही गड्ढा आमजन परेशान
उत्तम साहू
नगरी/ नगर के बरगद चौक से सिंचाई कॉलोनी तक गौरव पथ बना हुआ है। इसके आगे कुछ दूरी तक कच्ची सड़क छोड़ दिया गया था। जब अब बरसात आ चुकी है इस भरे बरसात में गौरव पथ की जहाँ समाप्ति होती है उसके जस्ट आगे निर्माण करने मुख्य मार्ग की खुदाई बरसात पूर्व कर दी गयी है जो मुख्य मार्ग के रूप में कृषि उपज मंडी के बगल से वार्ड नम्बर 4 एवं वार्ड नम्बर 5 के बिचों - बिच होकर पोस्ट ऑफिस मार्ग के लिए गुजरती है। अब जो भी राहगीर चाहे पैदल हो, चाहे सायकल से हो, चाहे बाइक से हो या चार पहिया वाहनो से हो, जो यहाँ से गुजरते हैं उन्हें सबसे पहले कीचड़ व पानी के गड्ढे से सामना करना होता है।
प्रायः सभी राहगीर यही कहते गुजरते हैं कि जब सड़क को बनाना ही नहीं था तो भरे बरसात के आगमन के पूर्व सड़क की खुदाई क्यों किया गया ? इस सड़क की खुदाई विगत मई माह में ही हो चुका है, उस हिसाब से आज तक अनेकों किलोमीटर सड़के बन चुकी होती ? सड़क खुदाई के पूर्व इतना कीचड़ का सामना राहगीरों को नहीं करना पड़ता था। परन्तु यहाँ नगरी नगर पंचायत के द्वारा लोगों को परेशान करने के अतिरिक्त और कुछ नहीं हो रहा है,