सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेंद्र यदु पेंशनर्स समाज में शामिल हुए
पत्रकार उत्तम साहू नगरी
नगरी सिहावा/ शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त किए राजेंद्र यदु से.नि प्राचार्य ने छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में उपस्थित होकर पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की । अध्यक्ष आर एल देव, संरक्षक ए एल बनपेला एवं संपूर्ण पेंशनर्स समाज ने उनका आत्मीय स्वागत किया । श्री देव जी एवं श्री बनपेला जी ने उन्हें बंदन लगाकर तथा श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया तथा उनके सुखमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर सचिव पी आर चंद्रवंशी, संयुक्त सचिव जी सी साहू, कोषाध्यक्ष जी एस वर्मा, अंकेक्षक डी एस ध्रुव, के एल सिन्हा, डॉ के के सोम, एल एल नाग, जगदीश साहू, आर एल साहू, जोन प्रभारी नगरी एल एस गजपाल, अलका गजपाल, सुश्री शकुन कश्यप, मोहन साहू, एस पी ग्वाले एवं पेंशनर्स समाज के वरिष्ठ नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राजेंद्र यदु को बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं ।

