धमतरी में चाकू बाजी..बाइक सवार ने युवक को मारा चाकू..आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू
धमतरी/ शहर के बांसपारा वार्ड में सोमवार रात मामूली सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बाइक से कट मारने की बात कहने पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 9.15 बजे नंदी चौक की है। करण राव जाधव ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त यश राज राव गुरूखेल्ले के साथ बाइक से किराना सामान लेकर लौट रहा था। नंदी चौक के पास पीछे से आए मयंक उर्फ बब्बन यादव व उसके साथी ने उनकी बाइक को साइड से कट मारते हुए तेजी से निकाला। यश राज ने विरोध करते हुए कहा कि बाइक ध्यान से चलाओ।
इस बात से नाराज मयंक यादव ने बाइक रोक दी और यश राज से गाली-गलौज करने लगा। जब यश राज ने मना किया तो मयंक ने अपने पास रखे धारदार चाकू से यश राज के सीने और पसली पर जानलेवा हमला कर दिया। यश राज वहीं गिर पड़ा। शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे, तब तक मयंक फरार हो चुका था। घायल यश राज को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि करण राव की शिकायत पर आरोपी मयंक यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1)-BNS, 296 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


