सरस्वती शिशु मंदिर में बाल भारती किशोर भारती का गठन
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नगरी शिक्षा सत्र 2025-26 में मतदान प्रक्रिया द्वारा किशोर भारती, बाल भारती व कन्या भारती का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष भैया योगेश्वर सेन दशम, उपाध्यक्ष मयंक साहू दशम सेनापति लव सिंह राजपूत नवम अनुशासन प्रमुख पूर्वांशु साहू क्रीडा प्रमुख चंद्रकांत मरकाम संस्कृत प्रमुख फ़नेंद्र गौर इसी प्रकार कन्या भारती में अध्यक्ष खुशबू नेताम दशम एवं बाल भारती अध्यक्ष भैया मनीष गोस्वामी उपाध्यक्ष विवेक मल्होत्रा निर्वाचित हुए जिसमें प्राचार्य तथा आचार्य दीदियों द्वारा तिलक वंदन कर बधाई प्रस्तुत किया गया।

