नगरी..सरस्वती शिशु मंदिर में संचालन समिति की बैठक
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ शिक्षण समिति नगरी दुवारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में साधारण सभा की बैठक विद्यालय प्रांगण में श्री उत्तमचंद गोलछा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें विद्यालय विकास विद्यालय की दर्ज संख्या भैया बहनों की अध्ययन अध्यापन की गुणवत्तापूर्ण पर चर्चा की गई।
समिति द्वारा माह के प्रथम शनिवार को पालक समिति की बैठक अनिवार्य रूप से रखा जावे। संचालन समिति भी माह के 20 तारीख को अनिवार्य रूप से विद्यालय आवे जिससे विद्यालय की गुणवत्ता व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा हो। बैठक में समिति के अध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा उपाध्यक्ष कमल डागा सचिव जीवन नाहटा,सरंक्षक राजेंद्र गोलछा ज्ञानचंद गोलछा सदस्य नागेंद शुक्ला सदस्य प्रकाश चंद सार्वा उपस्थित रहे।

