नवपदस्थ उप संचालक जनसंपर्क श्री पाराशर ने किया पदभार ग्रहण, कलेक्टर से की सौजन्य भेंट

 

नवपदस्थ उप संचालक जनसंपर्क श्री पाराशर ने किया पदभार ग्रहण, कलेक्टर से की सौजन्य भेंट

जनसंपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने मार्गदर्शन का किया आग्रह



उत्तम साहू 

धमतरी, 14 जुलाई 2025/ नवपदस्थ उप संचालक, जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर ने आज सोमवार को जनसंपर्क कार्यालय, धमतरी में अपने नवीन पदस्थापना पर उप संचालक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री पाराशर ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा से सौजन्य भेंट की। उन्होंने जिले में जनसंपर्क व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग का आग्रह किया।

 कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री पाराशर का स्वागत करते हुए उन्हें जिले में संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने की बात कही, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र हितग्राहियों तक पहुँच सके। उन्होंने विभागीय समन्वय और तकनीकी माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया। उल्लेखनीय है कि श्री शशिरत्न पाराशर पूर्व में जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, नारायणपुर, महासमुंद एवं बेमेतरा में सेवाएँ दे चुके हैं। वे बेमेतरा से स्थानांतरित होकर धमतरी आए हैं। जनसंपर्क क्षेत्र में उन्हें लंबा अनुभव प्राप्त है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !