हजारों करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पति का नाम शामिल
विधायक पति एल एल ध्रुव को मिला है 1 करोड 45 लाख रुपए का कमीशन
उत्तम साहू नगरी 15 जुलाई 2025
नगरी/ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में राज्य सरकार 22 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शराब घोटाले में सिहावा के पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पति एल एल ध्रुव भी शामिल है जिसे कमीशन के तौर पर 1 करोड़ 45 लाख रुपया मिला है।
बता दें कि पूर्व के कांग्रेस शासन काल में लखन लाल ध्रुव आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ रहे हैं। इसी दौरान इस घोटाले को अंजाम दिया गया। एल एल ध्रुव अब सेवा निवृत्त होकर कांग्रेस के राजनिति में सक्रिय हैं।
ऐसे घोटाले बाज लोग राजनीति में आकर अपने काले कारनामों को छुपाने ईमानदारी की चादर ओढ़ कर पाक साफ बन जाते हैं। इस घटना के बाद से सिहावा विधानसभा के जनता में गहरा आक्रोश है एवं क्षेत्र में चर्चा है की ऐसे घोटाले बाज लोगों को राजनीति से दूर रखा जाए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ऐसे लोग राजनीति में सिर्फ अपने भले के लिए काम करते हैं और भ्रष्टाचार करने में लगे रहते हैं इनको जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है। अगर लक्ष्मी ध्रुव के पिछले पांच साल के कार्य में जितने भी विकास कार्य हुए हैं उसका भौतिक सत्यापन किया जाये तो अरबों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा।
बता दें कि शराब घोटाले के इस मामले में 29 आरोपियों को EOW की ओर से समन जारी किया गया था, लेकिन गिरफ़्तारी के डर से कोई भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब अदालत इन सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।