जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से किया मुलाकात
उत्तम साहू नगरी दिनांक 15 जुलाई 2025
नगरी/ जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन में ट्राइबल मिनिस्टर रामविचार नेताम से सौजन्य मुलाकात किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव भी साथ में थे।
संवेदनशील जिला अध्यक्ष अरुण सार्वा ने क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए क्षेत्र में पुल पुलिया, सीसी रोड एवं आहता निर्माण के साथ ही विभिन्न समस्या और मांगों से मंत्री रामविचार नेताम को अवगत कराया।
बता दें कि अरुण सार्वा के प्रयास से ही नगरी विकास खंड के कमार बसाहट मशान डबरा में जन-मन आवास को माडल कालोनी के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसकी गूंज पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है। विगत दिनों मंत्री श्री नेताम ने यहां का दौरा किया था और इस माडल आवास की खूब तारीफ किया था।