लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी भाऊ नेताम को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 12.07.2025 थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में भाऊ नेताम पिता छिल्लू नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी भटगांव देवारपारा, थाना रुद्री को तामील किया गया है।
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली धमतरी में कुल चार स्थायी वारंट लंबित थे, जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
धमतरी पुलिस द्वारा फरार एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे और न्यायिक प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न न हो।
इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से आरक्षक सुरेन्द्र दडसेना, भूपेंद्र पदमशाली, डायमंड यादव का विशेष योगदान रहा।