गरियाबंद में एक ट्रक बायो पोटास खाद जब्त..जांच के लिए भेजे गए नमूने
जिले में नकली खाद बिक्री के संदेह पर कृषि विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई
दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज, रायपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिलाई–रायपुर स्थित सुहाना एग्रो कंपनी से 'ऊपज' नामक बायो पोटास खाद की लगभग 600 बोरियाँ एक बड़े ट्रक में भरकर गरियाबंद के एक कृषि दुकान के गोदाम में उतारी जा रही थीं। लोगों को खाद की गुणवत्ता पर संदेह होने पर उन्होंने तत्काल कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
सूचना मिलते ही कृषि विभाग गरियाबंद के उपसंचालक चंदन रॉय ने एक टीम बनाकर मौके पर भेजा, उस टीम ने गोदाम और खड़े ट्रक का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खाद के बोरे में बैच नंबर और लाइसेंस नंबर अंकित नहीं था, साथ ही कुछ बोरी में बैच नंबर पेन से लिखा गया था और आवश्यक प्रमाण-पत्र अथवा वैध दस्तावेज़ भी उपलब्ध नहीं था। टीम ने ऊपज ब्रांड की पोटाश खाद को संदिग्ध मानते हुए जब्तीनामा बनाकर उसके बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी है।
इस पर कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जानकारी के आधार पर पोटाश खाद का जब्तीनामा बनाया गया है और उसके नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, उसके बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही प्रयोगशाला में जांच उपरांत सही पाए जाने पर कंपनी और दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और सत्यापित स्रोतों से ही उर्वरक खरीदें तथा किसी भी संदेह होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी कृषि कार्यालय को सूचित करें।