"माँ" अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत फ़ारसिया में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

 "माँ" अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत फ़ारसिया में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

 "माँ" अभियान के अंतर्गत औषधीय पौधों के रोपण एवं उपयोगिता पर की गई चर्चा



उत्तम साहू 

नगरी/ दिनांक 3.7.2025 को ग्राम पंचायत फरसियां के महामाया मंदिर परिसर में जिला सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव के अध्यक्षता में "माँ" अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक में "माँ" अभियान को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से की गई, जिसमें स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर ग्रामीण आजीविका को मजबूती देने पर बल दिया गया। इसके साथ ही "माँ" अभियान के अंतर्गत पंचायतों के समग्र विकास पर विचार-विमर्श महानदी किनारे के किसानों को नारियल पौधों के वितरण की योजना। आजीविका संवर्धन हेतु योजनाएं – मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं अन्य पशुपालन गतिविधियाँ औषधीय पौधों के रोपण एवं उपयोगिता पर चर्चा की गई।

बैठक में ग्राम पंचायत छिपली, देवपुर, सिहावा, छिपली पारा, फ़ारसियां, गोरेगांव, अमाली और संबलपुर सहित 8 पंचायतें शामिल रही।

बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, रोमा श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी रोहित बोर्झा, APO श्री धरम सिंह,DPM अनुराग सिंह एवं जय वर्मा, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक सहित संबंधित सभी पंचायतों के सरपंच एवं सचिव गण उपस्थित रहे।








#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !