सट्टा पट्टी और नगदी के साथ सटोरिया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध 2022 धारा 6 (ख)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ कुरुद- कुरूद पुलिस ने सार्वजनिक जगह कृष्णा होटल प्रकाश पान ठेला में लोगो से पैसा लेकर हारजीत का खेल खेलाते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया,पुलिस को देखकर सट्टा लिखवा रहे लोग भाग गये,और सट्टा खिलाने (लिखने)वाला आरोपी प्रकाश कश्यप पिता छबीलाल कश्यप उम्र 61 वर्ष,साकिन सरोजनी चौक कुरूद पकडा गया।
आरोपी से सट्टा पट्टी विभिन्न अंक व रकम लिखा,एक नग डाट पेन तथा सट्टा पट्टी नगदी रकम -4330/- रूपये,एक नग कीपैड मोबाइल कीमती 1000/- रूपये कुल 5330/- रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना कुरूद के अप.क्र. 173/25,छत्तीसगढ जुआ अधिनियम वर्ष 2022 धारा 6 (ख) जुआ एक्ट के तहत,आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से सउनि. सुरेश नंद,आर.महेश साहू, शिवचरण कुर्रे सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।