कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव (स्कूल तिहार) मनाया गया
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण किया गया
उत्तम साहू
नगरी / संकुल केंद्र हरदीभाटा अंतर्गत कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में 40 से अधिक नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का टीका लगाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया गया उन्हें यूनिफॉर्म और पाठ्य पुस्तक दी गई। इस आयोजन में माध्यमिक शाला हरदीभाठा, विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय , प्राथमिक शाला चुरियारा डीह,चुरियारा 19, राइस मिल पारा नगरी, प्राथमिक शाला हरदीभाटा, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी, के कक्षा पहली ,छठवीं और नवमी के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने शाला परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया ।
मुख्य अतिथि बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, अध्यक्षता यतींद्र कुमार साहू शाला प्रबंध समिति , विशिष्ट अतिथि पार्षद नगर पंचायत नगरी नरेश पटेल , जयंती साहू, अश्विनी निषाद, यश करण पटेल, अलका साव, चेलेश्वरी साहू, देवचरण ध्रुव, हरिश्चंद्र साहू, डीगेश्वरी साहू, शंकर देव, विनीता संत कोठारी, मिक्की गुप्ता, अंबिका ध्रुव , के आतिथ्य एवं प्राचार्य मीनाक्षी रामटेके,कमल नारायण नाग, समन्वयक लोमश साहू,व्याख्याता वरुण किरण साहू, किरण साहू,आशा इक्का,अजय साहू,धर्मेंद्र साहू,खुमान साहू,लिलेश्वर साहू,जितेश्वरी साहू,नमिता साहू ,माधवी नाग,प्रधान पाठक नंद लाल कश्यप,लोकेश निषाद,शेखन सिन्हा,चमन साहू,रोहित लहरें,किरण छतर,अरुणा चौहान, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनीता सोम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की बात कही एवं शाला के विभिन्न समस्याओं को त्वरित निराकरण करते हुए मंच में शेड निर्माण के लिए अपने सभी पार्षद साथियों के साथ विचार करते हुए शीघ्र शेड निर्माण की घोषणा किए,मैदान की समतलीकरण,जर्जर शाला भवन के निर्माण का प्रयास करने आश्वस्त किया गया। सभी अतिथियों ने शाला परिसर में पेड़ रोपित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े। आभार संकुल समन्वयक लोमश साहू ने किया ।कार्यक्रम में पालक शाम बाई,हिरोंदी साहू, दिलीप कुमार,नेहरू राम,,और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।