कलेक्टर ने किया आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को निलंबित
बलौदाबाजार/ राज्य सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों के अनुशासित रखने के लिए कई बड़े कदम उठायें है। पूर्व में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इसका उदाहरण पेश किया गया है। हालांकि ऐसे अनुशासनहीन शिक्षक अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला बलौदाबाजार जिले का है। यहां जिला कलेक्टर की कार्रवाई सामने आई है। दरअसल जिलाधीश ने जिले के अर्जुनी स्थित आत्मानंद उत्कृष्ट शास. उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है।
प्राचार्य के खिलाफ एडमिशन के एवज में पालको से रकम वसूलने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा निलंबित किये गए प्राचार्य पर शराब पीकर स्कूल आने, अनुचित कदाचार, स्टाफ व अन्य लोगों से अमर्यादित व्यवहार, सहकर्मियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने और अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने जैसी गंभीर शिकायतें मिली थी। यह शिकायत शिक्षा विभाग से होते हुए जब जिला कलेक्टर को मिली तो उन्होंने आरोपी प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए उन्हें स्कूल से हटा दिया गया है। निलंबन काल में उनकी तैनाती लोक शिक्षण संचनालय में तय की गई है। कलेक्टर के इस आदेश से जिले के शिक्षा महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।