कलेक्टर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक
जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश
उत्तम साहू धमतरी, 15 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर ने नशीली दवाओं की तस्करी और इसके बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में नशा तस्करी की रोकथाम, इससे जुड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नशीली दवाओं की अवैध गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए, बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य के लिए भी गंभीर चुनौती हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, खुफिया इकाइयों तथा प्रशासन को निर्देशित किया गया कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें, नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाएं और आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जानकारी दी कि जिले के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी और गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय कर तस्करों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ा जाएगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि आम नागरिकों की भागीदारी से नशा विरोधी अभियान को जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। विशेषकर विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जाएगा।