गोंडवाना प्राथमिक.माध्यमिक विद्या मंदिर कसपुर में शाला प्रवेशात्सव मनाया गया

 गोंडवाना प्राथमिक.माध्यमिक विद्या मंदिर कसपुर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया



             उत्तम साहू नगरी दिनांक 15/7/2025 

नगरी/ विकास खंड के ग्राम कसपुर के गोंडवाना विद्या मंदिर में नए शैक्षणिक सत्र का शाला प्रवेश उत्सव 15 जून मंगलवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को फूल माला और गुलाल लगा के स्वागत कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, 

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमति गरिमा नेताम जिला सदस्य ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर अच्छी तरह से पढ़ाई करें,गुरुजनों के आदेशों का पालन करे तथा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता के साथ गांव और स्कूल का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भावसिंह नेताम विशिष्ट अतिथि श्री शिवनाथ मरकाम (जनपद सदस्य) श्री बोधनसिंह मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत कसपुर, श्री संजीव नेताम संचालक निडा औद्योगिक संघ नगरी जिला धमतरी, श्री भंवरसिंह साक्षी (गोंडवाना उपक्षेत्र कसपुर उपाध्यक्ष) और शाला के शिक्षक रामेश्वर मरकाम, धनसिंग मरकाम, कुमारी जानकी मरकाम, कुमारी भुनेश्वरी मरकाम, कु. सरोज नेताम, बाबूलाल मरकाम, पालक गण श्री रामेश्वर मरकाम, राजेंद्र मरकाम, हीरालाल मरकाम, सोनलाल नेताम, सोनलाल यादव, बिरेंद्र मरकाम, चिंताराम मरकाम, कन्हैया राम नेताम, ठेलसिंग वट्टी, हरलाल मरकाम सन्त नेताम, हेमन्त नेताम,चमरसिंह यादव, श्रीमति गनेशिया मंडावी, देवंतीन नेताम, असीला कुंजाम आदि उपस्थित थे 



 









#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !