केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे मशानडबरा..जनमन योजना से बनाए जा रहे आवासों का किया निरीक्षण

 केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे मशानडबरा.. जनमन योजना से बनाए जा रहे आवासों का किया निरीक्षण 

नगरी में कर्मा सामुदायिक भवन,एवं मसान डबरा में शेड निर्माण की घोषणा 



               उत्तम साहू नगरी दिनांक 12.7.2025

नगरी/ छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री राम विचार नेताम का आदिवासी विकासखंड नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा के ग्राम मसानडबरा पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सारवा के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा जोशिला स्वागत किया गया। मंत्री महोदय ने प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और लाभ की जानकारी प्राप्त की।



इस दौरान मंत्री श्री नेताम ने जन-मन के तहत बनाए गए माडल पीएम आवास का निरीक्षण किया। और माडल आवास को देख कर खुशी जताई, 

मंत्री रामविचार नेताम ने जनमन आवास सेचुरेशन हेतु ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि ट्राईबल क्षेत्र में जो विकास आज तक नहीं हो पाया था वहां पर धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत स्कूल, छात्रावास,पेयजल सिंचाई की व्यवस्था कराने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के साढ़े 6 हजार गांवों को शामिल किया है। और यह अभियान निरंतर चलता रहेगा, इस मौके पर मंत्री जी के द्वारा नगरी में मां कर्मा सामुदायिक भवन,एवं मसान डबरा में शेड निर्माण की घोषणा की है।

बता दें कि कमार बसाहट ग्राम मशानडबरा के माडल जनमम आवास बनाने में जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सारवा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 


उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा. जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश बैस.पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, ग्राम सांकरा के सरपंच नागेंद्र बोर्झा नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना साहू अकबर कश्यप लव कुमार साहू रवि शंकर दुबे कमल डागा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी महेश गोटा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी हृदय साहू एवं प्रशासनिक अमले में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव आयुक्त ट्राइबल विमल कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरी रोहित बोर्झा एवं नगरी ब्लाक के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !