तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा था युवक..कुरूद पुलिस की तत्परता से मौके पर ही गिरफ्तार

0

 


 तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा था युवक..कुरूद पुलिस की तत्परता से मौके पर ही गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल



     उत्तम साहू 

धमतरी/कुरुद - दिनांक 19 जुलाई 2025 को थाना कुरूद को सूचना प्राप्त हुई कि शांति नगर, कुरूद स्थित नया तालाब के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने की हरकत कर रहा है। प्राप्त सूचना पर थाना कुरूद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को मौके पर ही काबू किया।


गिरफ्तार आरोपी अमन यादव पिता: अशोक यादव उम्र: 24 वर्ष निवासी: वार्ड क्रमांक 09, शांति नगर, कुरूद, 

आरोपी ने लोगों को खुलेआम तलवार लहराकर धमका रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे तत्परता से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन यादव बताया।

       जप्ती विवरण

▪️ एक लोहे की धारदार तलवार - अनुमानित मूल्य 1,000/-रूपये ▪️ एक लाल मखमल कपड़े से ढका मयान-कुल लंबाई 29 इंच▪️ उपरोक्त सामग्री को गवाहों के समक्ष विधिवत् रूप से जप्त किया गया।

▪️पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/2025 अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


▪️आरोपी का आपराधिक इतिहास भी गंभीर:

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अमन यादव के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कुरूद में चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या, मारपीट, धमकी एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं:

(01) अप.क्र. 598/2019 -धारा 294, 323, 506, 34 भा.दं.वि.

(02) अप.क्र. 506/2020-धारा 379, 34 भा.दं.वि.

(03) अप.क्र. 566/2020-धारा 302, 34 भा.दं.वि.

(04) अप.क्र. 478/2020-धारा 294, 323, 506, 34 भा.दं.वि.के तहत पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हैं।


इस प्रकार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आ चुका है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह आदतन अपराधी है और समाज में भय का वातावरण निर्मित करता रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !