नगरी...शिक्षक नियुक्ति को लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
उत्तम साहू दिनांक 11.7.2025
नगरी/ धमतरी जिले के विकास खंड नगरी अंतर्गत कूप पारा नवागांव (सा) के स्कूल में एकल शिक्षक होने के कारण छात्र छात्राएं के पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, जिसे लेकर पालकगण परेशान है। इस समस्या से निजात दिलाने ग्रामीणजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और जल्द ही शिक्षक पदस्थ करने की मांग किए हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद सदस्य सिरधन सोम, वार्ड पंच रूपेश ध्रुव शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष खिलानंद , रामेश्वरी, दशमत बाई, पार्वती बाई, निराम सिंह, उमेश कुमार,लक्की उपस्थित रहे।