ग्राम सेमरा के स्कूल में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा ताला
सूचना पर स्कूल पहुंचे डीओ और बीआरसी के समझाइश पर ग्रामीणों ने खोला ताला
पत्रकार उत्तम साहू नगरी
नगरी/ युक्ति युक्त कारण के बाद आदिवासी अंचल नगरी में लगातार पालको और बच्चों के द्वारा शिक्षक की मांग लेकर विकास खंड क्षेत्र के स्कूलों में तालाबंदी किया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम सेमरा के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा ताला जड़ने की खबर है।
दरअसल ग्रामीणों ने स्कूल की प्रधानपाठक श्रीमती मीनाक्षी ध्रुव को हटाने के साथ ही शिक्षक की मांग की जा रही है। प्रधान पाठक के क्रियाकलापों से नाराज पालकों के द्वारा बहुत पहले से यह मांग की जा रही है। लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरालाल साहू के नेतृत्व आज दिनांक 18.7.2025 को स्कूल में ताला जड़ा गया है।
इसके पहले ग्रामीणों के द्वारा नगरी क्षेत्र के बोकराभेडा,और दुगली में तालाबंदी किया गया था।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। तालाबंदी की सूचना मिलने पर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाश चंद साहू ने और जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले स्कूल पहुंच कर ग्रामीणों और शाला प्रबंधन समिति को आश्वस्त किया है कि आप लोगों की शिकायत पर प्रधान पाठक पर नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा और शिक्षक की नियुक्ति बहुत जल्द कर दिया जाएगा। अधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए, और तालाबंदी कार्यक्रम को फिलहाल निरस्त किया गया है।

