संकुल केंद्र कर्राघाटी में सम्मान समारोह आयोजित.. सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई
पत्रकार उत्तम साहू 31 जुलाई 2025
नगरी..शैक्षिक संकुल केंद्र कर्राघाटी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलभदर में सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाश चंद्र साहू के मुख्य अतिथ्य में हुआ. समारोह में संकुल के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र कुमार यदु प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरडूला, कैलाश शंकर यादव प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलभदर, रामूलाल साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्राघाटी जानकी छेदैहा उच्च वर्ग शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्राघाटी, गोपीचंद यादव प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय बिलभदर, महेश नागेश प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय चचानवाही का शॉल, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य आभा श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि संकुल परिवार सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों को सदैव याद रखेगा. उनके कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं. सम्मान समारोह के संयोजक चंद्रहास शांडिल्य ने कहा कि ये शिक्षक सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्व से नहीं. इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी. सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने सेवाकाल की चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र साहू ने किया इस मौके पर सरपंच चित्ररेखा कुंजाम, प्रदीप कुंजाम, नारद राम ध्रुव, द्रौपदी यादव, पूनम सोनवानी, योगिता साहू, सरस्वती कोसरे, दीक्षा सूर्यवंशी, सावित्री साहू, वंदना गजपाल, लक्ष्मी पटेल, हेमपुष्पा साहू, दिनेश साहू, ललित साहू, स्मिता मरकाम, सरिता ध्रुव, भूपेंद्र सोम एवं संकुल समन्वयक कामेश्वर साहू उपस्थित थे. उक्त जानकारी शिक्षक राजकुमार शील ने दी।

