पल्सर बाइक चोरी के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बाइक चोरी मामलों में मिल रही लगातार सफलता,धमतरी पुलिस की कार्यवाही जारी
उत्तम साहू 01/08/2025
धमतरी/ एसपी.के निर्देश पर धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत हुई वाहन चोरी की गंभीर घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई है।
▪️दिनांक 29.07.2025 को प्रार्थी कुश कुमार साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी भोथली, थाना अर्जुनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उन्होंने अपनी बजाज पल्सर मोटरसायकल क्रमांक CG 27 L 2444 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अर्जुनी के सामने खड़ा कर अपने कार्यालय चले गए थे। जब वे शाम लगभग 5 बजे लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी।
▪️थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 107/25 धारा 303(2), 3, 5 बी.एन.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी अर्जुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बैंक परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही मोहन लाल यादव तक पहुंच बनाई गई।
▪️पूछताछ में मोहन लाल ने बाइक चोरी की घटना को दो अन्य साथियों अजयदास मानिकपुरी एवं मनोज़ कुमार देशमुख के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों के मोमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी की गई पल्सर मोटरसायकल को मोहन लाल के घर से बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
▪️धमतरी पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर अंकुश लग सका है तथा आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

