नगरी..महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
पत्रकार उत्तम साहू 1अगस्त 2025
नगरी/ शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में प्राचार्य डॉक्टर मनदीप खालसा की अध्यक्षता में समस्त प्राध्यापक अतिथि व्याख्याता और कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई,
बैठक में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक मोहित कुमार अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक के द्वारा पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से नैक मूल्यांकन सात आईक्यूएसी के कार्यों सहित महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा की गई। दीक्षारंभ एनईपी 2020 एक्यूएआर 2024-25 के तैयारी के संबंध में महाविद्यालय में सेमिनार और वर्कशॉप के आयोजन एकेडमिक कैलेंडर ई लर्निंग डिजिटल लाइब्रेरी और नैक मूल्यांकन के द्वितीय चरण कौशल विकास बेस्ट प्रैक्टिस का चयन भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आदि आवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। प्राचार्य डॉक्टर मनदीप खालसा ने महाविद्यालय के गुणवत्ता उन्नयन एवं विद्यार्थियों के मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया। नैक मूल्यांकन के द्वितीय चरण में अच्छे ग्रेड लाने के लिए सभी प्राध्यापक गण और कर्मचारियों को मेहनत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान डॉक्टर रमेश कुमार देवांगन, प्रोफेसर जयराम कुर्रे, प्रोफेसर आर आर मेहरा,प्रोफेसर कौशल नायक, डॉ दीपा देवांगन, डॉक्टर कविता नारंग,प्रोफेसर लोकेश्वरी राठिया, प्रोफेसर हितेशानंद ठाकुर, और प्रोफेसर लालमन बेरवंश, सहित अतिथि प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

