तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को कुचला.. मौके पर ही दर्दनाक मौत

 तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को कुचला.. मौके पर ही दर्दनाक मौत



उत्तम साहू 

मगरलोड / थाना अंतर्गत करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

जानकारी के अनुसार नवापारा-मगरलोड मार्ग पर ग्राम बुढ़ेनी के पास तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश निषाद पिता मानसिंह निषाद (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भेण्डरी मौहापारा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश निषाद पारागांव काम करने गया था। शाम करीब 6.45 बजे घर जाने के लिए निकला था। तभी यह हादसा हो गया।


घटना इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला गया। उसके हाथ-पैर में भी गंभीर चोट लगी थी। अधिक खून बहने के कारण मौके पर ही कमलेश की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


बता दें कि लगभग 7 महीने में इस रास्ते पर तेज रफ्तार वाहनों से 6वीं मौत है। नशे में धुत चालक वाहनों को खूनी रफ्तार से चलाते हैं। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी इस मार्ग पर हाइवा वाहनों से 5 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और कई मवेशी भी कुचले जा चुके हैं। कई बार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर और कई बार सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर ये वाहन भाग निकलते हैं, हैरानी की बात यह भी है कि ये वाहन अब तक पकड़ में भी नहीं आए है। अब इसे क्या कहा जाए।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !