केशकाल..तुएमारी वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा, रायपुर निवासी युवक की मौत
केशकाल/ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुएंमारी वाटरफॉल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में रायपुर निवासी संतोष वैद्य की मौत हो गई। संतोष अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने कुएंमारी पहुंचे थे, लेकिन एक अचानक फिसलन ने उनकी जान ले ली। फिसलन वाले पत्थरों से फिसले, गहरे गड्ढे में गिरे प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त संतोष झरने के बेहद पास फिसलन भरे पत्थरों पर खड़े थे। अचानक उनका पैर फिसला और वे गहरे गड्ढे में जा गिरे, जहां गिरने के दौरान वह चट्टानों से बुरी तरह टकरा गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद पर्यटकों ने तत्परता दिखाते हुए संतोष को तुरंत केशकाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खबर के साथ ही पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से घर में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में वाटरफॉल और अन्य प्राकृतिक स्थलों पर विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि ऐसे स्थानों पर फिसलन और जलप्रवाह की तीव्रता जानलेवा साबित हो सकती है।