छिपली में सी सी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
उत्तम साहू नगरी
नगरी - ब्लाक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत छिपली में आज मेन रोड अटल चौक से पुखराज साहू घर तक सी सी रोड निर्माण के लिए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय साहू सरपंच लिकेश्वरी पोटाई ग्राम ब्यवस्था समिति अध्यक्ष विनोद साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर महाकाल मंदिर पुजारी गोविन्द सोम पंच गण डमरू सोम आशीष नेताम पुष्पा टंडन रम्भा कोषरे लता नवरंग रमशीला सोम मोनू पोटाई देवेंद्र मोंटू साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित थे