नगरी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी खाद से भरे ट्रक पकड़ाया
36 घंटे बीत जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं, कृषि विभाग मौन
उत्तम साहू नगरी दिनांक 17 जुलाई 2025
नगरी/ बारिश होने के साथ खरीफ की खेतों में लहलहाती फसलों को ओर पुष्ट करने के लिए किसानों को यूरिया की एकाएक बढ़ी मांग से इसकी किल्लत होने लगी है।किसानों को इन दिनों खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है,
इसका फायदा उठाते हुए व्यापारीयों के द्वारा यूरिया की कालाबाजारी जोर पकड़ रही है। किसानों का कहना है कि इन दिनों यूरिया खाद के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। आरोप है कि खाद विक्रेताओं की ओर से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल कर कालाबाजारी की जा रही हैं। इससे उनकी जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ रहा है। कस्बे की कई दुकानों पर अधिकृत विक्रेता किसानों को खाद नहीं होना बताते हैं, वहीं चोरी-छिपे निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेकर खाद बेचा जा रहा है।
किसानों को खाद की भारी किल्लत
वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग के अधिकारी ने खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा है। रतावा बेरियर के पास यह ट्रक पकड़ाया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में खाद लोड कर परिवहन किया जा रहा था गया था।
संभावना जताई जा रही है कि यह खाद से भरा ट्रक नगरी से बोराई मार्ग होते हुए उड़ीसा राज्य भेजा जा रहा था, जिसमें कुल 600 बेग में डीएपी, यूरिया और सिंगल सुपर फास्फेट खाद होने की जानकारी मिल रही है।
हालांकि ट्रक पकड़े जाने के 36 घंटे बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। कृषि विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। किसानों का कहना है कि जब उन्हें खाद के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, तब ऐसे ट्रक बिना कार्रवाई के छोड़ दिए जाएंगे तो कालाबाजारी पर कैसे रोक लगेगी।
वहीं इस मामले में नगरी के एक बड़े व्यापारी का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।फिलहाल कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। अब इस मामले का बारीकी से जांच धमतरी कलेक्टर के निर्देशन मे होगा।