पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में अंकेक्षण कार्य जारी
पत्रकार उत्तम साहू नगरी
नगरी सिहावा/ छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में विगत दो दिनों से तहसील शाखा के ऑडिटर्स बी एस सुरेशा और डी एस ध्रुव के द्वारा वार्षिक आय व्यय का आईडी किया जा रहा है । कोषाध्यक्ष जी एस वर्मा उनके ऑडिट कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए वर्ष भर में प्राप्त राशियों और उनके व्यय की सही सही जानकारी केशबुक गॉडफाइल बिल वाउचर्स आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं । पेंशनर्स समाज कोई शासकीय संस्था नहीं है । इस समाज में तहसील नगरी अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारी और अधिकारी शामिल होते हैं। सदस्यता ग्रहण करने वाले पेंशनर्स एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त राशियों का विधिवत संकलन एवं दस्तावेजों का संधारण संबंधित कोषाध्यक्ष का होता है ।
वर्ष भर में होने वाले व्यय के अनुसार बिल वाउचर्स की जांच केशबुक की जांच ऑडिटर्स द्वारा बारीकी से किया जाता है । जांच उपरांत नए सत्र के आय व्यय की रूपरेखा निर्धारित की जाती है । इससे पारदर्शिता बनी रहती है । ऑडिट के दौरान पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष आर एल देव संरक्षक ए एल बनपेला संरक्षक के एस परिहार, डॉ के के सोम, के एल सिन्हा, आर एल साहू, सचिव पी आर चंद्रवंशी, जी सी साहू, जी आर माण्डले, शकुन कश्यप, बृजलाल सार्वा, एल एन दीक्षित , एस पी ग्वाले , एवं अन्य पेंशनर्स साथी उपस्थित रहे और उन्होंने उक्त कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।

