नशे में मोटर साइकिल से हुल्लड़बाजी करते दो युवकों को पुलिस ने दबोचा
धारा 185 M.V.Act एवं BNSS की धाराओं के तहत दोनों आरोपियों पर की गई सख्त कार्यवाही
उत्तम साहू धमतरी 23 जुलाई 2025
धमतरी/ शहर के रत्नाबांधा चौक क्षेत्र में 22 जुलाई की रात्रि लगभग 10:00 बजे दो युवक नशे की हालत में मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में हुल्लड़बाजी करते हुए पाए गए।
एसपी. धमतरी के निर्देश पर, धमतरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों को तत्काल रोका गया और उन्हें हिरासत में लिया गया।
दोनों युवकों का तत्काल मेडिकल परीक्षण (मुलाहिजा) कराया गया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। मोटरसाइकिल को जब्त कर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने व शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के मद्देनज़र दोनों आरोपियों के विरुद्ध BNSS की धारा 170/126, 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
आरोपियों का नाम (01) कमल कुमार पिता विजय कुमार, उम्र 29 वर्ष पता: रत्नाबांधा, पी.जी. कॉलेज मोड़,धमतरी,(02) जावेद खान पिता लतीफ खान, उम्र 25 वर्षपता: रत्नाबांधा, पी.जी कॉलेज मोड़, धमतरी।

