एसपी धमतरी के निर्देश पर जिलेभर में लॉज,होटल, बार एवं ढाबों की आकस्मिक चेकिंग
संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना प्रभारियों ने दिए आवश्यक निर्देश
पत्रकार उत्तम साहू 23 जुलाई 2025
आस-पास कोई संदिग्ध बंग्लादेशी या रोहिंग्या निवासरत है तो इसकी सूचना "टोल फ्री नंबर 1800-233- 1905"पर करें साझा*
धमतरी/ को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में देर रात लॉज, होटल, ढाबा एवं विश्रामगृहों की आकस्मिक चेकिंग की गई। यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा,असामाजिक तत्वों की निगरानी एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया।
▪️पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सभी लॉज,होटल,ढाबों में समय-समय पर सतत निगरानी रखते हुए चेकिंग करें तथा वहां ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी, पहचान पत्र, आगंतुक रजिस्टर आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करें।
जांच के दौरान मुख्य रूप से देखे गए बिंदु:
▪️लॉज/होटल में रुकने वाले व्यक्तियों का वैध पहचान पत्र व रजिस्टर में नाम दर्ज है या नहीं।
▪️सीसीटीवी कैमरों की स्थिति-कार्यशील हैं या नहीं।
▪️संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कोई व्यक्ति तो नहीं।
▪️ढाबों में रात्रि विश्राम करने वाले वाहन चालकों व अन्य व्यक्तियों की जानकारी।
▪️होटल/ढाबा संचालकों को असामाजिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरूक किया गया।
सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर यह अभियान चलाया गया, जिसमें थाने की टीमों ने संवेदनशील स्थानों को प्राथमिकता देते हुए गहन चेकिंग की।
महत्वपूर्ण निर्देश:
▪️सभी होटल, लॉज एवं ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि–▪️बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को रुकने की अनुमति न दें।▪️सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू हालत में रहें।▪️आगंतुक रजिस्टर नियमित रूप से संधारित किया जाए।▪️कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
एसपी का संदेश.पुलिस अधीक्षक ने कहा -:
> "जनसामान्य की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। लॉज, होटल व ढाबा जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों की संभावना को रोकने के लिए यह सतत अभियान जारी रहेगा। आमजन से भी अपील है कि वे सजग रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।"
▪️धमतरी में निवासरत संदिग्ध बंग्लादेशी या रोहिंग्या के बारे में पर्याप्त जिम्मेदारी से गुणवत्तापूर्ण सूचना इस *टोल फ्री नंबर 1800-233-1905* पर साझा करें।
"धमतरी पुलिस-सतर्क, सजग और समर्पित""आपके सेवा में सदैव तत्पर"

