जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक
विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर
पत्रकार उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु दिनांक 26 जुलाई को जिला कलेक्टर कार्यालय में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने के साथ ही विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति तथा परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए रणनीतियाँ तैयार करना रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षा ही समाज को प्रगति की दिशा में अग्रसर करने वाली नींव है। हमारे विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर बच्चा विद्यालय आए, शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हो, और शिक्षण की प्रक्रिया रोचक गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावशाली हो।
"उन्होंने आगे कहा कि विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाना,शैक्षिक निरीक्षण की प्रक्रिया को सघन और नियमित बनाना,डिजिटल शिक्षण सामग्री एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत को सुधारने हेतु विशेष कोचिंग व टेस्ट सीरीज़ का आयोजन करना, सहित विद्यालयों में स्वच्छता, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा किया गया। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक की कार्यवाही का संक्षेप में विवरण प्रस्तुत किया और शिक्षा की क्षेत्र में सुधार लाने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, भौतिक के लेखक ए.एल. बनपेला शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



